भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल का ध्येय है, ‘’आय में वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने को ध्यान में रखते हुए कृषि मशीनीकरण के माध्यम से फसल उत्पादकता में सुधार, नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा का दोहन, सिंचाई के पानी का कुशल प्रबंधन, फसल कटाई उपरांत हानि में कमी एवं कृषि-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना”।
संस्थान इनके लिए अधिदेशित है-