भाकृअनुप - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल

ICAR - Central Institute of Agricultural Engineering, Bhopal

(आईएसओ 9001: 2015 प्रमाणित संस्थान)
history
ध्‍येय

भा.कृ.अनु.प.-केन्‍द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्‍थान, भोपाल का ध्‍येय है, ‘’आय में वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन करने को ध्‍यान में रखते हुए कृषि मशीनीकरण के माध्यम से फसल उत्पादकता में सुधार, नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा का दोहन, सिंचाई के पानी का कुशल प्रबंधन, फसल कटाई उपरांत हानि में कमी एवं कृषि-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कृषि का आधुनिकीकरण करना”।

अधिदेश

संस्थान इनके लिए अधिदेशित है-

  • कृषि यंत्रीकरण, कटाई उपरान्‍त के खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन, सिंचाई और जल निकासी इंजीनियरिंग और कृषि में ऊर्जा प्रबंधन पर बुनियादी, अनुकूली और अनुप्रयुक्त अनुसंधान।
  • आउटरीच और प्रशिक्षण कार्यक्रमों, व्यावसायीकरण और कृषि इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों के उपयोग के माध्यम से मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण।


gov gov gov gov gov gov gov